Movie prime

Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी ने सपना चौधरी के गाने पर दिया कमरतोड़ डांस, हिला डाला पूरा स्टेज 

देखें ये वीडियो 

 
gori nagori dance

Gori Nagori Dance: हरियाणा की 'शकीरा' को कौन नहीं जानता, जी हां हम बात कर रहे हैं, डांसिंग सेंसेशन गोरी नागोरी की। उन्होंने अपने डांस से लोगों को दीवाना बना दिया है। हरियाणा और राजस्थान में गोरी नागोरी का बहुत नाम है। फैंस इनके गाने और डांस का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ये सलमान खान द्वारा होस्ट किया शो  Bigg Boss में भी नजर आ चुकी हैं। उस समय इन्होने सलमान खान के साथ भी ठुमके लगाए थे। 

गोरी नागोरी के स्टेज परफॉरमेंस देखने लायक होते हैं, उनके ठुमके, डांस मूव्स, अदाएं देख लोग झूम उठते हैं, सीटियां बजाने लगते हैं। 

गोरी नागोरी का एक डांस इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वैसे तो ये गाना हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का है, लेकिन गोरी नागोरी ने इस गाने पर डांस किया है। 

गाने के बोल है 'बदली बदली लागी', इसपर गोरी ने कमरतोड़ डांस कर पूरा स्टेज हिला दिया। 

इस गाने को अब तक 29 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। यहीं से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गोरी नागोरी के कितने दीवाने हैं लोग। 

ये गाना हरियाणा के मशहूर सिंगर रुचिका जांगीड़ और तरुण पांचाल ने गाया है। ये वीडियो Sonotek Punjabi चैनल ने यूट्यूब पर अपलोड किया है। 

देखें ये वीडियो: