Movie prime

Sapna Choudhary का नया डांस वीडियो वायरल, 72 घंटे में लाखों बार देख चुके हैं फैंस, कहा- देखकर दिन बन गया सच में!

देसी गीत' यूट्यूब चैनल ने सपना का यह वीडियो तीन दिन पहले 5 सितंबर को शेयर किया है, जिसमें वह नए हरियाणवी गाने 'छलिया' पर परफॉर्म कर रही हैं। दिलचस्‍प है कि यह वीडियो वायरल हो रहा है और इसे खबर लिखे जाने तक 1.32 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।Sapna Choudhary Dance

 
Sapna Choudhary का नया डांस वीडियो वायरल, 72 घंटे में लाखों बार देख चुके हैं फैंस, कहा- देखकर दिन बन गया सच में!

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी को लेकर उनके फैंस की दीवानगी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। यही एक असली स्‍टार की पहचान भी होती है। एक ओर जहां हरियाणी रागनी की यह सुपरस्‍टार अपनी बायोपिक 'मैडम सपना' को लेकर चर्चा बटोर रही हैं,

वहीं उनका एक नया डांस वीडियो भी आया है। 'देसी गीत' यूट्यूब चैनल ने सपना का यह वीडियो तीन दिन पहले 5 सितंबर को शेयर किया है, जिसमें वह नए हरियाणवी गाने 'छलिया' पर परफॉर्म कर रही हैं। दिलचस्‍प है कि यह वीडियो वायरल हो रहा है और इसे खबर लिखे जाने तक 1.32 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।Sapna Choudhary Dance



मजेदार बात यह है कि सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को देखकर फैंस जमकर कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'आज फिर से पुरानी वाली सपना याद आ गई। क्‍या गजब की एनजी है।' एक अन्‍य ने लिखा है, 'जो भी कह लीजिए, सपना तो सपना है।'Sapna Choudhary Dance



वीडियो में सपना चौधरी जिस नए हरियाणवी गाने 'छलिया' पर परफॉर्म कर रही हैं, उसे रुचिका जांगिड़ ने गाया है। गीत के बोल Ajmer Balmbhiya ने लिखे हैं, जबकि इसका म्‍यूजिक अमन जाजी ने तैयार किया है।Sapna Choudhary Dance



 

वीडियो में सपना चौधरी रंग-बिरंगी रोशनी में एक बड़े से स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। वह वाकई बड़े दिनों बाद दिल खोलकर डांस करती हुई दिख रही हैं। एक फैन ने लिखा है, 'सपना जी के डांस कुछ अलग ही बात है। डांस प्‍लस एक्‍सप्रेशन प्‍लस स्‍माइल। स्‍टेज शोज में कयामत लगती हैं सपना जी।' आपको सपना चौधरी का यह नया डांस वीडियो कैसा लगा, हमें भी बताइएगा।Sapna Choudhary Dance