google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

विधायक व्यास ने विकास कार्य के लिए 78 लाख रुपए के नए कार्यों की अभिशंसा की

THE BIKANER NEWS:–, 11 मार्च। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत लगभग 78 लाख रुपए के नए कार्यों की अभिशंसा की है।
विधायक श्री व्यास ने मुरलीधर व्यास नगर रोड स्थित सुथारों के मोहल्ले में सार्वजनिक श्मशान भूमि में चार दिवारी एवं बरामदा निर्माण के लिए 15 लाख रुपए, राजकीय मूलचंद उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट खेल अभ्यास के लिए दो ट्रफ क्रिकेट पिच, क्रिकेट अरेना व ट्रफ क्रिकेट पिच निर्माण के लिए 7 लाख 70 हजार एवं खेल मैदान में डेढ टन स्वचालित पिच रोलर के लिए 4 लाख 98 हजार, धरणीधर स्वामियों का मोहल्ले में सार्वजनिक श्मशान में हॉल मय रसोई निर्माण के लिए 15 लाख रुपए, वार्ड नंबर 5 कुम्हारों का मोहल्ला भीनाशहर में सार्वजनिक वाचनालय के लिए 10 लाख, वार्ड नंबर 58 रघुनाथसर कुंआ भारतीय आदर्श विद्या मंदिर में 20 कंप्यूटर मय फर्नीचर कंप्यूटर लैब, पांच स्मार्ट बोर्ड, डिजिटल शिक्षा एवं कक्षा कक्ष में फर्नीचर निर्माण के लिए 10 लाख, वार्ड नंबर 62 नवलपुरी मठ के पीछे जाटों का मोहल्ला में सार्वजनिक श्मशान भूमि में हाल एवं स्नानघर निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की अभिषंसा की है।
साथ ही पूर्व में की गई अभिशंसा वार्ड नंबर 44 नया शहर थाने के पास नवलेश्वर मठ प्रवेश द्वार निर्माण कार्य के स्थान पर विवेक नाथ जी बगीची के पास ब्लॉक लगवान का कार्य किया जाएगा।

Back to top button