breaking newsबीकानेरराजस्थान

Rajasthan : राजस्थान के गांवों का शहरों की तर्ज पर होगा विकास, पंचायत को 10 लाख देगी सरकार, मंत्री का बड़ा ऐलान

Rajasthan News : राजस्थान में गांव के लोगों के साथ पंचायतों की किस्मत खुलने वाली है। बता दे की राज्य में गांव का विकास सरकार अब शहरों के तर्ज पर करने वाली है। बता दे की विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन भजनलाल सरकार ने गांवो के लेकर बड़ी घोषणा की है। वहीँ सरकार ने साफ़ साफ़ शब्दों में कह दिया है की अब गाँव की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

मंत्री मदन दिलावर ने किया ये एलान

इस दौरान मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पहले भी गांवों की सफाई के लिए पैसा आता था, लेकिन सवाल यह है कि यह पैसा कहां गया और इसका सही उपयोग क्यों नहीं हुआ? Rajasthan News उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर जांच का विषय है और सरकार यह पता लगाएगी कि सफाई के पैसों को

पंचायत को 10 लाख रूपए देगी सरकार

मंत्री दिलावर ने कहा कि अब गांवों में सफाई का कार्य शहरों की तर्ज पर किया जाएगा और किसी भी पंचायत को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत को 10 लाख रुपये सफाई कार्यों के लिए दिए जा रहे हैं।

Rajasthan News यदि यह राशि कम पड़ती है तो स्वच्छ भारत मिशन से अतिरिक्त राशि खर्च की जा सकती है। सफाईकर्मियों को प्रतिदिन न्यूनतम 297 रुपये मजदूरी दी जा रही है।

अप्रेल में गांव का निरक्षण करेगी सरकार

अप्रैल महीने में विकास अधिकारी से लेकर पंचायत राज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गांवों में निरीक्षण करेंगे और सफाई व्यवस्था का आकलन करेंगे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सुझाव दिया कि केवल एक विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में सफाई व्यवस्था की जांच होनी चाहिए।Rajasthan News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!