
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में कल दोपहर से ही भारी बारिश का दौर जारी है । बारिश की वजह से जगह जगह जलभराव हो रहे है। कई पुराने और कच्चे घरो को भी नुकसान हो रहा है। बीकानेर के पीबीएम अस्प्ताल के ट्रोमा सेंटर की हालत भी हालत खराब है। बारिश की वजह से बाहर पानी जमा है और अंदर छतों से पानी टपक रहा है जिसकी वजह से छत में लगी फॉलसीलिंग जगह जगह से टूटकर गिर गयी है। राहत की बात ये है कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ है। लेकिन स्टाफ और मरीजो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोमा सेंटर के अंदर और बाहर लगी सीलिंग के टुकड़े टूटकर गिर रहे है। गनीमत ये रही कि जहां टुकड़े गिरे वहां नीचे कोई था नही अन्यथा कुछ भी हो सकता था।