breaking newsJaisalmer
दर्जनों गायों की प्यास से तड़फ कर मौत का जिम्मेदार कौन

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी से 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव कुंजारडी में गोवंश प्यास से तड़फ कर एक दर्जन मौत के काल में समा चुकी है। उपरोक्त आशय की जानकारी पशुपालक सदीक खान ने दी। गांव में पशुपालन ही ग्रामीणों का आय का साधन है।
गायों की मौत से ग्रामीण वासियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है और ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त हैउन्होंने बताया प्यास के फलस्वरूप तालाब सुख चुके है और मिट्टी के दलदल में गाए गड्ढे में फंस चुकी है और दम तोड़ रही है।
प्रशासन समय रहते जलाशयों की सुनियोजित ढंग से व्यवस्था नहीं कर पाया तो निःसंदेह सैकड़ों गायों को काल के ग्रास में जाना पड़ेगा।इसे संबंधित प्रशासन की लापरवाही ही कही जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।