राजस्थान के इस शहर की खुल गई किस्मत, 1500 करोड़ से विकास को लगेंगे पंख, जानें पूरी खबर

Rajasthan News : राजस्थान के इस शहर के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान के जोधपुर में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत शुक्रवार को डॉ. सपूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज सभागार में जिला स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव का आयोजन किया गया। इनमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल रूप से जोधपुर व फलोदी जिले को सौगातों की घोषणा की। Rajasthan News
इस समारोह में पीपाड़सिटी के राजकीय महाविद्यालय के बोयल-जसपाली रोड़ पर साढ़े चार करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित आधुनिक सुविधायुक्त भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया।
राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसला घंटियाली का शिलान्यास
Rajasthan News बिलाड़ा शहर में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय बालिका महाविद्यालय का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने फलोदी जिले के लिए चार करोड़ 50 लाख रुपए राजकीय कन्या महाविद्यालय व चार करोड़ 50 लाख रुपए राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसला घंटियाली का शिलान्यास किया।
देचू व लोहावट के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
राजकीय महाविद्यालय देचू व राजकीय कन्या महाविद्यालय लोहावट के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। फलोदी बस स्टैंड व कार्यशाला मरम्मत, अनुरक्षण व जनसुविधा विकास कार्यों के लिए एक करोड़ चार लाख 50 हजार रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
ई-गवर्नेंस से बढ़ेगी पारदर्शिता : जोशी
सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ई-गवर्नेंस को प्राथमिकता दे रही है।Rajasthan News