Jaisalmer

मौत के सौदागर बनेंगे स्वर्णनगरी का यह नाले पर सृजित अव्यवस्थित पत्थर

THE BIKANER NEWS जैसलमेर (कैलाश बिस्सा)l स्वर्णनगरी का व्यस्तम मार्ग प्रॉल के समीप आम जन का रास्ता किसी भी समय ये अव्यवस्थित पत्थर किसी भी राहगीरी को चोट के साथ मौत का सौदागर बन जाए तो अतिशयोक्ति नहीं कहा जा सकतीl

पूर्व में भी द बीकानेर न्यूज ने ध्यान आकृष्ट करवाया है किंतु संबंधित प्रशासन न जाने किस बड़े हादसे का बेसब्री से इंतजार कर रहाlये चल चित्र भी बया कर रहे किस प्रकार राहगीरी स्वयं को बचाने का प्रयास कर रहे है lकिंतु विभाग की कुंभकरणीय नींद से उठकर कब राहत प्रदान करेगा जब कोई विशाल घटना घटित होगी तब प्रशासन जागेगाl

इसे जनहित में संज्ञान में लेकर सोए हुए अकर्मण्य निष्क्रिय अधिकारियों को जनहित में तत्काल प्रभाव से इस अव्यवस्थित पत्थर को व्यवस्थित कर आम स्वर्णनगरी वाशियो को राहत प्रदान करेlगौरतलब यह मार्ग दुपहिया तिपहिया और पैदल जनो का व्यस्तम मार्ग हैl

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!