Earn Money Whatsapp : वॉट्सऐप यूजर कमा सकेंगे डालर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम की तरह कमाई का देगा मौका
वॉट्सऐप को अब तक आप मैसेज व वीडियो भेजने में प्रयोग करते है। अब वॉट्सऐप बड़ा बदलाव करने वाला है। जहां पर यूजर को यूट्यूब, इंस्टाग्राम व फेसबुक की तरह ही कमाई करने का मौका देगा। वॉट्सऐप की ऐड को अपने यूजर को दिखाकर उससे कमाई कर सकेंगे। इसके लिए मेटा ने अपने लेटेस्ट एंड्रॉइड बीटा अपडेट (वर्जन 2.25.21.11) में दो बड़े बदलाव कर दिए है।
यह दो बड़े बदलाव ही वॉट्सऐप यूजर की कमाई करवाने वाले है। वॉट्सऐप पर मेटा की तरफ से स्टेटस ऐड्स और प्रमोटेड चैनल्स दो तरह की ऐड लगाई जाएगी। इसलिए जो लोग वॉट्सऐप के माध्यम से कमाई करना चाहते है तो अभी से तैयारी शुरू कर दो। वॉट्सऐप पर अब ब्रांड्स और क्रिएटर्स ऐड दिखाकर रुपये कमाने का मौका दिया जाएगा।
वॉट्सऐप स्टेटस पर चलेगी ऐड
वॉट्सऐप के स्टोरी पर जल्द ही बदलाव होने वाला है। जहां पर वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में नया फीचर जुड़ जाएगा। इसमें बिजनेस अकाउंट पर प्रमोशनल कंटेंट को स्टेटस में ऐड की तरह पोस्ट कर सकेंगे। इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह ही वॉट्सऐप पर ऐड दिखाई देगी। जहां पर उसके दोस्त इस वॉट्सऐप एड को देखेंगे तो आपको डालर में कमाई होगी। हालांकि स्टोरी देखने वाले लोगों के लिए राहत दी गई है, क्योंकि जो ऐड चलेगी उसके ऊपर स्पॉन्सर्ड टैग होगा ताकि यूजर इन्हें आसानी से पहचान सके।
मेटा यूजर को देगा कंट्रोल
वॉट्सऐप पर चलने वाली ऐड दिखाने का कंट्रोल मेटा द्वारा यूजर को दिया जाएगा। जहां पर यूजर ही निर्धारित करेगा कि उसको किसी बिजनेस या ब्रांड का ऐड नहीं देखना चाहते है, अगर आपको वह ऐड पंसद नहीं है तो खुद ही उसको ब्लाक कर सकते है। एक बार ऐड ब्लाक करने के बाद उस ब्रांड की ऐड आपको दोबारा दिखाई नहीं देगी।
प्रमोटेड चैनल्स से बढ़ेगा चैनल्स का एक्सपोजर
इसमें दूसरा बड़ा बदलाव है प्रमोटेड चैनल्स, जिसके तहत अब वॉट्सऐप की चैनल डायरेक्टरी में कुछ पब्लिक चैनल्स को ज्यादा एक्सपोजर मिलेगा। ये चैनल्स सर्च रिजल्ट्स में ऊपर दिखेंगे और इनके साथ भी स्पॉन्सर्ड लेबल होगा। अगर कोई क्रिएटर या ब्रांड पैसे देकर अपना चैनल प्रमोट करता है, तो वह यूजर्स को आसानी से दिखेगा और उन्हें फॉलो करना भी आसान होगा।
प्राइवेसी का रहेगा ध्यान
मेटा का कहना है कि वॉट्सऐप यूजर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यह ऐड केवल स्टेटस और चैनल जैसे पब्लिक हिस्सों में ही दिखाए जाएंगे. प्राइवेट चैट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्राइवेट चैट्स पहले की तरह ही काम करती रहेगी।
मेटा पहले ही कर चुका है टेस्ट
वॉट्सऐप पर ऐड दिखाने का कार्य को मेटा पहले ही कर चुका है। बीटा अपडेट (वर्जन 2.25.19.15) में वॉट्सऐप ने एक और फीचर का टेस्ट किया था, जिसमें यूजर डिटेल में अपनी ऐड एक्टिविटी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते थे। वॉट्सऐप इस बदलाव के साथ ऐड्स और मोनेटाइजेशन के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है।