breaking newsजुर्मबीकानेरराजस्थान
अवैध डोडा पोस्ट के साथ नयाशहर थाना क्षेत्र का 44 वर्षीय व्यक्ति गिफ्तार

THE BIKANER NEWS.अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है।आज सामने आये मामले मे पुलिस ने बंगला नगर निवासी 44 वर्षीय भँवरलाल को अवैध डोडा पोस्त बेचते हुए पकड़ा है।जानकारी के अनुसार भंवर लाल एफसीआइ गोदाम के आगे सब्जी मंडी रोड पर अवैध रूप से डोडा पोस्त बेच रहा है।पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौक़े से भँवरलाल को गिफ्तार किया ओर उस से 4 किलो 700ग्राम अवैध डोडा पोस्त भी जब्त किया गया है।मामले की जांच कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह करेंगे।