आप भी जीमेल अकाउंट यूजर है तो पढ़े ये खबर,गूगल करेगा यूट्यूब फ़ोटो डिलीट
Nov 30, 2023, 16:33 IST
THE BIKANER NEWS:- जीमेल अकाउंट यूजर के लिए बड़ी खबर।अगर आपने दो साल में अपना जीमेल अकाउंट लॉन्ग-इन नही किया एक दिसंबर से गूगल इसे डिलीट कर सकता है।साथ ही आपके डॉक्यूमेंट,ड्राइव,गूगल मीट, यूट्यूब ,गूगल फ़ोटो भी डिलीट हो जाएगी।गूगल ने 2020 में निष्क्रिय अकाउंट के कंटेंट डिलीट करने की घोषणा की थी।अब गूगल ने इसे अकाउंट डिलीट करने को कहा है।