google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजनीतिराजस्थान

आम आदमी पार्टी ने बुलाई मीटिग,बीकानेर पूर्व के दावेदार के पोस्टर का किया विमोचन

THE BIKANER NEWS;-बीकानेर आज दोपहर 12:25 पर आम आदमी पार्टी की मीटिंग बिश्नोई धर्मशाला में रखी गई मीटिंग श्रीमान हनुमान चौधरी प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी श्रीमान रामगोपाल जी बिश्नोई ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान श्रीमान श्रवण जी डॉगीवाल भाई बीकानेर के वरिष्ठ नेता श्रीमान पुन सा महाराज वह मंगल प्रजापत बीकानेर पूर्व विधानसभा दावेदार के नेतृत्व मीटिंग का आयोजन रखा गया वहीं प्रदेश ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान दिलीप जी जाखड़ श्रीमान पवन ठाकुर श्रीमान रवि व्यास श्रीमती सरोज बाला सभी के द्वारा पूर्व विधानसभा क्षेत्र के दावेदार मंगलचंद प्रजापत का पोस्टर का विमोचन का कार्यक्रम कर मंगलचंद प्रजापत ने अपनी दावेदारी जताई जिसमें उपस्थित गणमान्य व्यक्ति श्रीमान दिलीप दास जी स्वामी श्री सुरेंद्र सिंह जी फौजी श्रीमान इस्माइल जी श्री संपत जी माली श्री मां गोपाल जी पवार धोबी समाज के सचिव श्रीमान खेमचंद सिरोहिया श्रीमान हनुमान प्रजापति आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे

Back to top button