google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

ऊर्जा मंत्री के जन्म दिवस पर राजस्थान विद्युत् तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने किया रक्तदान

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, आज ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के जन्मदिवस के उपलक्ष मे राजस्थान विद्युत् तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वाधान मे बीकानेर जिले के अधिकारी और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या मे रक्तदान कर मानवता का धर्म निभाया. कार्यक्रम मे 193 यूनिट रक्तदान किया गया. विधुत विभाग के सग़ठन राजस्थान विधुत तकनिकी कर्मचारी एसोसिएशन ने मानव सेवा का कार्य कर अनूठी मिशाल पेस कि है.सग़ठन ने ये कार्यक्रम सम्पूर्ण राजस्थान के सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित कर प्रदेश के हजारों जरूरत मंद लोगो कि मदद कि है।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में अधीक्षण अभियंता बीकानेर श्री भूपेंद्र भारद्वाज उपस्थित रहे। सग़ठन के प्रदेश सचिव मनीष बिशनोई. प्रदेश सग़ठन मंत्री ओम प्रकाश करवासरा जिलाध्यक्ष राधे श्याम लेघा राम लाल ढाका ने कार्यक्रम मे सहयोग और रक्तदान करने वाले सभी कर्मचारियों और अधिकारयो का धन्यवाद ज्ञापित किया और समाजिक सरोकार के कार्यक्रम मे सभी से बड चढ़ कर भाग लेने कि अपील की।

joni whtsapp group👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/BY66EoX0tp86N6eCAekjl3

Back to top button