Uncategorized
एक हजार गुलाब की पतिया व लाडू दुर्वा से किया गणेश पूजन

THE BIKANER NEWS. स्थानीय सदफ्ते के पास “बद्री विलास” में 18वर्षो से गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक हर्ष उलास के साथ मनाया जा रहा है प्रथम गणेश प्रतिमा 2006 में महाराष्ट्र के पूना शहर से डग्गडू सेठ गणेश की मूर्ति लगभग 11साल तक वहा से आती थी l
अब बीकानेर से ही मिट्टी से बनी गणपति जी मूर्ति की पूजा अर्चना रोज विभिन प्रकार के शृंगार रस के साथ किया जाता है आज भगवान गजानंद के पंडित नमामी शंकर के सानिध्य में श्री रमेश जी व्यास सह पत्नी परिवार द्वारा एक हजार गुलाब की पतिया व लाडू दुर्वा से पूजन किया गया कल दिनाक 17/9/24वार मंगलवार को दोपहर 4.00बजे विशेष पूजा करके काशीविश्वनाथ तालाब में विसर्जन किया जाएगा।