ऐसा क्या हुआ जो प्रबुद्धजन गांधी पार्क मे मौन धारण कर बैठ गए, देखे वीडियो

Rth बिल के समर्थन में गांधी पार्क में प्रबुद्ध जनों ने किया मौन व्रत राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया की राइट टू हेल्थ बिल के समर्थन में बीकानेर के बुद्धिजीवी सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिक क्षेत्र से और नागरिकों शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक गांधी पार्क मौन व्रत रखा यह यह बिल गरीब लोगों के हित के लिए है और लोगों को इसका समर्थन करना चाहिए जो डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं वह गलत कर रहे हैं आम लोग उन्हें धरती का भगवान कहते हैं पर इस बार उन्होंने जो हड़ताल कर लोगों की जान ली है वह गलत है इस धरने में लेखक पत्रकार दीपचंद सांखला अविनाश व्यास एडवोकेट विजय दीक्षित जनवादी सीमा जैन कांग्रेश के लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल पार्षद आनंद सिंह सोढा जाकिर आबिद गगन जोशी उमेद सेठिया मुरली मनोहर पवार मूलचंद खत्री हिम्मत कटैला बाबू राम नायक डूंगर सिंह तेंदेसर विवेक आहूजा गोवर्धन लाल मीणा बलराम नायकग रहमत अली इस्माइल छिंपा जावेद खान कीर्ति पटवा कनुप्रिया संजय आचार्य चित्रेश गहलोत रूपा राम गोदारा आदि ने मौन रखकर राइट टो हेल्थ बिल का समर्थन किया।
देखे वीडियो