breaking newsबीकानेरहादसा
करंट की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत

THE BIKANER NEWS. बीकानेर।करंट की चपेट में आबे से 20 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार कोलायत थाना क्षेत्र के झझु क्षेत्र की यह घटना है।
मृतक के चाचा भादला निवासी मगना राम पुत्र उरजा राम जाट ने कोलायत थाने में रिपोर्ट दी है कि उसका भतीजा राजुराम पुत्र रामलाल जाट खेत में काम कर रहा था।जहां करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है।