breaking newsबीकानेरहादसा
करंट लगने से 27 वर्षीय विवाहिता की मौत

THE BIKANER NEWS अपने घर में सफाई करते हुए फ्रिज के पास पौंछा लगाते हुए एक विवाहिता करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई है। गांव बिग्गा में 27 वर्षीय सीमा पत्नी ओमप्रकाश सुथार आज दोपहर करीब 12 बजे अपने घर में साफ सफाई कर रही थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सीमा रेफ्रिजरेटर के निकट पौंछा कर रही थी और तभी उसे करंट लग गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों को सूचना कर दी गई है और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।