google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ता

कल महानगर में 1500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात ,ये है वजह

कोलकाता खबर:-रविवार रथयात्रा के दिन महानगर की सड़कों पर 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।  कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (हेडक्वार्टर) मिराज खालीद ने बताया कि रविवार को महानगर में 7 बड़ी रथयात्राएं निकाली जाएंगी। इनमें सबसे प्रमुख इस्कॉन कोलकाता रथयात्रा है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। इसके अलावा शहर के अलग- अलग हिस्सों में 60 से 70 छोटे स्तर पर रथयात्राओं का आयोजन किया जाएगा। रथयात्रा के दिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लालबाजार में डीसी और थाना प्रभारियों के साथ विशेष बैठक की गई है। प्रत्येक रथयात्रा के साथ एक डीसी रैंक के पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी। शहर के जिन मार्गों से होते हुए रथयात्रा गुजरेगी वहां ट्राफिक सेवा बाधित रहेगी। महानगर के एकाधिक जगहों पर पुलिस पिकेट स्थापित किए जाएंगे। वहीं कानून व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए  कोलकाता पुलिस के 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

इसके अलावा सभी मेट्रो स्टेशन, मार्केट व मंदिरों के आसपास भी अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी। पार्क स्ट्रीट और मैदान इलाके में  कोलकाता पुलिस के डीडी और वीनर्स की टीम को भी विशेष नजर रहेगी।

Back to top button