
- THE BIKANER NEWS:- बीकानेर: राजस्थान में चुनाव का बिगुल बज चुका है दोनों पार्टियां अपने दावेदारों के नामो की धीरे धीरे घोषणा कर रही है।बीजेपी ने दो लिस्ट जारी की है जिसमे बीकानेर पश्विम से जेठानंद व्यास और पूर्व से बाईसा को फिर से मौका दिया है।वही दूसरी तरफ कोंग्रेस ने भी 33 नामो की घोषणा की है जिसमे बीकानेर पूर्व और पश्चिम दोनों से किसी का नाम नही आया है।बीकानेर पश्चिम से पहली लिस्ट में किसी का नाम नही आना किसी बड़े बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे है।पिछली बार भी बड़े नेता का नाम कटा और किसी नये चेहरे का नाम आया था।फिर बीकानेर की जनता का विरोध देखते हुवे पार्टी में निर्णय बदला और दो बार हारे हुवे नेता पर फिर से भरोसा जताया।तो फिर क्या वजह रही होगी जो इस बार बीकानेर पश्चिम से नाम की घोषणा में इतनी देर हो रही है। क्या पार्टी डर रही है किसो विरोध को सुगबुगाहट से या पार्टी किसी नये चेहरे पर फिर से दाव खेल सकती है ये तो अब समय ही बताएगा।