breaking newsबीकानेरहादसा
कोचरो के चौक में कुतो के झुंड ने किया बालक को घायल

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर | कोचरों के चौक में 13 वर्षीय यश सेठिया को आवारा कुत्तों ने घायल कर दिया। कोचिंग से घर जा रहे यश को कुत्तों के झुंड ने साइकिल से नीचे गिरा दिया और हमला बोल दिया।
उसके पेट में 5, 6 जगह पर काट लिया। मोहल्ले के कुछ लोगों ने कुत्तों को भगाया और पीबीएम हॉस्पिटल ले गए। मोहल्लों के लोगों ने बताया कि पहले भी कई बार नगर निगम आवारा कुत्तों की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक माह में कई जनों को कुत्ते काट चुके हैं।
बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻