कोटगेट नाले की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू

THE BIKANER NEWS. कोटगेट नाले की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। व्यापारियों ने नाले के ऊपर समान और अवरोध हटाए। सुबह 10:00 बजे से शाम तक सैकड़ों टन कचरा प्लास्टिक और सिल्ट नाले से निकाले गए।मौके पर कमिश्नर केसर लाल और वंदे मातरम टीम द्वारा निरंतर मुआयना किया गया।वंदे मातरम टीम द्वारा कोटेगट नाले की सफाई का कार्य हेतु कमिश्नर नगर निगम का 20 दिन पहले घेराव किया था उसका सुखद परिणाम आज सामने आया।**निगम की टीम आज सुबह से नाले की सफाई के लिए जेसीबी मशीनों और डंपर के साथ पहुंची और पिछले पांच सालों से व्यापारियों और जनता की तकलीफ दूर करने का काम आज शुरू किया गया।
वंदे मातरम टीम के संयोजक विजय कोचर भाजपा नेता और टीम के संरक्षक महेंद्र बरदिया रामपुरिया कटला अध्यक्ष नरेंद्र खत्री के साथ वार्ड पार्षद भी मौजूद रहा। बाबूजी प्लाजा सुंदर मार्केट रामपुरिया कटला के सैकड़ो व्यापारियों की समस्या दूर करने का काम आज निगम की जेसीबी मशीनों द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान निगम कमिश्नर ने नाले के ऊपर निर्माण कार्य को तोड़ने का निर्देश भी दिए ।