google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मदेशबीकानेर

गैंगस्टर के नाम से सोशल मीडिया में वायरल हो रही पोस्ट बनी चर्चा का विषय,कोंग्रेसी नेता के बेटे और बीकानेर के कारोबारी का नाम:-

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- राष्ट्रीय  राजपूत करणी सेना अध्यक् की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया पर गुरुवार को।वायरल हुई एक पोस्ट ने सनसनीन फैला दी है। इस पोस्ट में प्रदेश के एक बड़े कांग्रेसी नेता के बेटा का।नाम है। उनके लिए बीकानेर और श्रीगंगानगर के कारोबारियों से सेटलमेंट कराने की बात लिखी गई है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही
है। दरअसल रोहित गोदारा कपूरीसर के
नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट।वायरल हई है। इसमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का कारण किसी डिस्ट्रीब्यूशन का मैटर बताया गया है। इस मैटर में कांग्रेस के एक बड़े
नेता के बेटे पर उसे (रोहित) इन्वॉल्वनकरने की बात कही गई है। लिखा है कि कांग्रेसी नेता का बेटा उससे एक्सटारसन मनी का हिस्सा लेता था।।इसकी कॉल रिकॉर्डिंग होने का भी
दावा किया गया है।।कांग्रेस नेता के बेटे के साथ बीकानेर के बडे कसरोबारी का भी नाम है और  श्रीगंगानगर के टांटिया हॉस्पिटल के मालिक, एलडी मित्तल के नाम जोड़ते हुए लिखा है कि इनसे सेटलमेंट नेता के बेटे ने कराया था। पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला का भी जिक्र है। शहर में यह पोस्ट चर्चा का विषय
बनी हुई है।।बता दें बीकानेर के इसी कारोबारी को 2020 में रोहित गोदारा से धमकियां
मिली थी। गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा नामनसे सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक पोस्ट के जरिए ही ली गई थी। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम का कहना
है कि इन पोस्टों की छानबीन की जा।रही है। सिग्नल एप के जरिए संपर्क में रहते हैं रोहित के गुर्गे, वीरेंद्र चारण 8 माह से फरार है

 

गैंगस्टर रोहित गोदारा के कपूरीसर गांव में परिजनों से पूछताछ की है। उनका कहना है कि रोहित को बेदखल कर रखा है और उनका
कोई लेना-देना नहीं है। परिजनों के फोन चेक किए, लेकिन कोई संदिग्ध कांटेक्ट या कॉल नहीं मिली। सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आई है
जिसमें बीकानेर के एक कारोबारी का नाम है। पोस्ट की छानबीन कर रहे हैं।
– तेजस्विनी गौतम, एसपी बीकानेर

the bikaner news इस वारयल खबर की पुष्टि नही करता…

Back to top button