google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

घर के आगे खड़ी बाइक चोरी,सीसीटीवी में नज़र आया युवक

THE BIKANER NEWS:- 20 अगस्त:  बीकानेर में लगातार बाइक चोरी की वारदाते हो रही है।हर दिन 4 से 5 बाइक चोरी हो रही है और चोरी की वारदाते सीसीटीवी में कैद भी हो रही है लेकिन पुलिस के हाथ नही लग रहे चोर। हालांकि पुलिस उन चोरो को पकड़ कर भी लाती है लेकिन फिर भी ये बाज़ नही आते। ताज़ा मामला सदर थाना क्षेत्र का है। गोविंद शर्मा ने बताया कि कल दोपहर में उसके घर 619 सादुल कॉलोनी के आगे खड़ी मोटर साइकिल काले रंग की हीरो होंडा अज्ञात युवक उठा ले गया जो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। उसके मुंह पर रुमाल रखा है। प्राथि ने इस बाबत थाने में भी FIR दर्ज करवाई है।

Back to top button