google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

घर के बरामदे में खड़ी दो मोटरसाइकिल चोरी,मामला दर्ज

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में आये दिन पब्लिक परिसर से गाड़िया चोरी होती रहती है।मगर अब चोरों ने घर के अंदर पड़ी गाड़ियों को भी नही छोड़ा।ताजा मामला कल 11जुलाई का है।घड़सीसर निवासी इन्सार अहमद पुत्र कालू खां ने गंगाशहर थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई है।उसने बताया मेरे घर के बरामदे में खड़ी दो मोटरसाइकिल करीव दो बजे 6 लोग घर मे घुसे और चुरा ले गये पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी है।

Back to top button