जयपुर में आयोजित हुई 27वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में ये रहे विजेता
Jaipur rajsathan

THE BIKANER NEWS:- हाशिम अंसारी जूनियर मिस्टर राजस्थान हर्षवर्धन सिंह रनर अप ध्रुव राज सिंह फर्स्ट रनर अप बने। जयपुर में आयोजित हुई 27वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जयपुर के हाशिम अंसारी जूनियर मिस्टर राजस्थान चुने गए साथ ही अजमेर के हर्षवर्धन सिंह रनर अप वह कोटा के ध्रुव राज फर्स्ट रनर अप बने, विजेताओं को राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष नवीन यादव गिर्राज खंडेलवाल डॉ जय सिंह शेखावत गोपेश कल्याण व मुकेश चौधरी ने पारितोषिक वितरण किया। जूनियर प्रतियोगिता में 55 किलो भार वर्ग में बीकानेर के महादेव सोनी प्रथम 60 किलोग्राम में कोटा के ध्रुव सिंह प्रथम 65 किलोग्राम में कोटा के अभिषेक वर्मा प्रथम 55 किलोग्राम में भरतपुर के चिंटू शर्मा प्रथम 75 किलोग्राम में बीकानेर के निखिल छिपा प्रथम 75 किलोग्राम से अधिक में जोधपुर के रोहित तेजी प्रथम रहे मेंस स्पोर्ट्स फिजिक्स में अजमेर के हर्षवर्धन सिंह प्रथम मास्टर्स प्रतियोगिता में जयपुर के चैन सिंह प्रथम रहे। राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष नवीन यादव ने बताया कि सभी प्रथम आए खिलाड़ियों का नेशनल जूनियर प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ ने सफल आयोजन होने के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेसित की