breaking newsबीकानेरहादसा
जस्सूसर गेट से युवक ने लगाई छ्लांग,मौत

THE BIKANER NEWS. शहर के नयाशहर थान क्षेत्र में युवक ने जस्सूसर गेट के ऊपर से छलांग लगा दी।जानकारी के अनुसार एक युवक अभी जस्सूसर गेट के ऊपर चढ़ कर छलांग लगा दी।युवक के नीचे गिरने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए।पुलिस को जानकारी दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।युवक को ट्रॉमा सेंटर ले गए जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखा गया है।युवक की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।युवक के हाथ पर बिच्छू का टेटू बना हुआ है।