ट्रैक्टर की चपेट में आने से गली में खेल रहे बच्चे की मौत

THE BIKANER NEWS. गली में खेल रहे साढ़े चार साल के मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना रावतसर थाना क्षेत्र के गांव रामकां की है। इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश (40) पुत्र शेराराम निवासी रामकां ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके भतीजे विनोद का चार साल छह माह का बेटा गौतम मंगलवार शाम करीब 5-5:30 बजे घर के आगे गली में खेल रहा था। तभी गली से ट्रैक्टर लेकर जा रहे मोहनलाल पुत्र आईदान मेघवाल ने वाहन को तेज व लापरवाही से चलाते हुए गौतम को ट्रैक्टर की चपेट में ले लिया। गम्भीर चोटें लगने से गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमोर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।