
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 14 मई, बीकानेर के डागा चौक में आज सुबह 5:30बजे के आस पास एक मकान गिरने से अफरातफरी मच गई।
डागा चौक नर्सिंह मंदिर के पास से होकर जाने वाली गली में रहने वाले बुलाकी दास जोशी ने बताया की पास में ही एक टूटा हुआ मकान था जिसका फिर से निर्माण हो रहा था। जोशी ने बताया की मैंने उस मकान के मालिक और ठेकेदार को बोला भी था कि आप पास की दीवार बना लो नही तो मेरे घर मे नुकसान हो जाएगा लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नही होगा और आज सुबह में जब 5:20 पर उठा और फिर जैसे ही घर से बाहर निकला कि अचानक पूरा घर गिर गया। अचानक हुवे इस हादसे से आपपास के घरों से लोग निकलकर बाहर आ गए। बता दे कि जोशी भेलपुड़ी बेचने का काम करता है। इस हादसे में उसके घर का सामान टीवी कूलर और साथ मे व्यापार का सामान भट्ठी,कड़ाई आदि सभी नष्ट हो गए है। इस हादसे से जोशी का घर और व्यापार दोनो ही खत्म हो गए है।
मकान गिरने की असली वजह बरसात है या पास में बन रहा मकान ये जांच का विषय है।
देखे वीडियो👇👇👇
https://www.facebook.com/share/v/3nxbTgSM5bUvN6FW/?mibextid=oFDknk
आपको बता दे की उस गली में कई मकान ऐसे भी है जो कभी भी गिर सकते है और उनपर नगर निगम ने नोटिस भी चस्पा कर रखा है लेकिन ना तो उस पर मकान मालिक ध्यान दे रहे है और ना निगम के अधिकारी