google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

ड्रीमस्टार प्रोडक्शन हाउस राजस्थानी ट्रेडिसनल फैशन शो का ऑडिशन कल

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। ड्रीमस्टार प्रोडक्शन हाउस का मॉडलिंग शो के ऑडीशन का आयोजन कल बीकानेर में रखा गया हे ऑडिशन को मैनेज कर रहे देव इवेंट्स एंटरटेनमेंट के अनिल ओझा ने बताया कि ऑडिशन 4 केटेगरी के लिए होगा जिसमे मिस्टर मिस मिसेज और टिनेजर है इस ऑडिशन को निशुल्क रखा गया हे आयोजन जिसमे बीकानेर के काफी प्रतिभागियों बड चढ कर हिस्सा लेंगे ऑडिशन का फिनाले पाली फालना में होगा जो की मात्र राजस्थानी संस्कृति के अनुरूप वेशभूषा में ही होगा बीकानेर में ऑडिशन का स्थान नृत्य स्थान डांस क्लास पवनपुरी होगा समय दोपहर 12 बजे का रखा गया हे आडिशन के का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 9783832251 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/KaCdKLCTNvHC4f0HyNtjfb

Back to top button