तीस साल बाद हुआ खुद के ननिहाल के चौक साले की होली में डॉ बीड़ी कल्ला का भव्य स्वागत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- बीकानेर में विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार परवान पर है दोनों ही पार्टियां रूठो को मनाने और जगह जगह स्वागत कार्यकम् पर जोर देती नजर आ रही है।ऐसा ही एक कार्यक्रम बीकानेर पश्चिम विधानसभा में देखने को मिला।साले की होली के चौक में करीब 30 सालो बाद कोंग्रेस के डॉ बीड़ी का मोहल्ले वासियो ने स्वागत और सम्मान समारोह कार्यकम रखा।
आपको बता दे की इसी चौक में डॉ बीड़ी कल्ला का ननिहाल भी है और भाजपा के पूर्व विधायक स्व गोपाल जोशी का घर भी है।इस से पहले 93 में डॉ कल्ला के लिए ऐसा आयोजन किया गया था। मंच पर बीड़ी कल्ला जी ने स्व भवानी भाई शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
मंच संचालन विनय हर्ष ने किया।मंच पर श्री मदन जी आनंद जोशी श्री भा आदि गणमान्य विराजमान रहे।शिवाय रंगा लालजी सूर्या भाई मुकेश चुरा ने चुनावी गानों से समा बांधा। कल्ला जी ने कहा कि यहां हमने बचपन मे काफी खेल खेल है।