‘द केरला स्टोरी’ फ़िल्म मामले में ममता सरकार को लगा बड़ा झटका

कोलकाता खबर:-सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम सरकांर द्वारा द केरला स्टोरी फ़िल्म पर लगाई गई रोक को हटा दिया है। कोर्ट के इस फैसले से ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है। 8मई को ममता सरकार ने एक आदेश जारी कर पश्चिम बंगाल में इस फ़िल्म को दिखाने पर रोक लगा दी थी।गुरुबार को इस फ़िल्म के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुई कहा कि कानून का इस्तेमाल सार्वजनिक असहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए नही किया जा सकता।वरना सभी फिल्मों के लेकर ऐसे हालत बनेगे।कानून व्यवस्था कायम रखना राज्य का कर्तव्य है।कोर्ट ने यह भी कहा है कि फ़िल्म को मिले प्रमाण पत्र को याचिका पर सुनवाई से पहले वो इस फ़िल्म को देखना चाहेंगे।
कोलकाता और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HnfEOMcGe5BEaNF9COsfGS