
THE BIKANER NEWS. सीकर, सांवली रोड़ पर सिद्धपीठ श्रीबड़ा तालाब बालाजी धाम स्थित श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में मंगलवार को सुन्दरकाण्ड पाठ, पौष बड़ा महोत्सव व विश्व हिन्दू परिषद की ओर से सत्संग भजन संध्या का आयोजन किया गया।
मंदिर के महंत जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि दोपहर सवा 12 बजे से सुन्दरकाण्ड पाठ प्रारम्भ हुआ। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से संगीतमय पाठ का आनन्द लेते हुए बालाजी महाराज को रिझाया। इस मौके पर पोष बड़ा महोत्सव का भी आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर संजय, काशीप्रसाद, दिलीप कुमार शर्मा, विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष गौसेविका ज्योति तनवानी, मातृशक्ति जिला सयोजिक सरला शर्मा माधव प्रखंड नगर सयोजीका संध्या अवस्थी सरिता पेसवानी श्रीश्याम बाबा भजन समिति की उपाध्यक्ष अनिता शर्मा, सावित्री शर्मा इंदिरा शर्मा सुधा प्रेमलता सीमा शर्मा पार्वती शर्मा हेमलता शर्मा मोनिका शर्मा वीरेन्द्र माथुर, सरोज शर्मा सुमन जांगिड़ सम्पति वर्मा मुकेश तिवाड़ी, देवेन्द्र शर्मा दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।