google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

दिव्यांग बच्चो की यात्रा के दौरान चूरू स्टेशन पर स्वागत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 6 फरवरी बीकानेर स्थित दिव्यांग स्कूल (एस.एम.एस. दिव्यांग सेवा संस्थान बीकानेर ) का संचालन करने वाली मंजू जी गुलगुलिया आज दिनांक 6 फरवरी 2024 को ट्रेन से ग्वालियर लेकर जा रही है । इस दौरान चूरू रेलवे स्टेशन पर बच्चों एवं उनके अभिभावकजन का श्री ओसवाल श्री संघ पंचायत चूरू की ओर से अभिनंदन कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की । इस अवसर पर ओसवाल पंचायत के अध्यक्ष श्रवण कोठारी, प्रकाश कोठारी, ताराचंद जी बाॅंठिया, शांतिलाल जी कोठारी एवं राजेश बाॅंठिया उपस्थित रहे । बहिन मंजू जी गुलगुलिया को बहुत-बहुत साधुवाद । जो इन बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए प्रयत्न कर रही है ।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/KaCdKLCTNvHC4f0HyNtjfb

Back to top button