
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,धर्म नगरी बीकानेर की सुरदासानी बगेची में स्मृति शेष भगवान दास व्यास(पहलवान साब)की याद में भागवताचार्य पँडित श्री गोपाल नारायण व्यास के मुखारबिंद से चल रही भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर आज भगवान राम और भक्त शबरी का मिलन का वर्णन हुआ साथ ही वरहा अवतार, ब्रह्म उत्पत्ति और कृष्ण और विदुर मिलन की सुंदर कथा का प्रसंग सुनाया। साथ ही प्रसग के अनुसार ब्रह्म उत्पत्ति की सुंदर संजीव झांकी दिखाई गई। आयोजनकर्ता बुलाकी दास व्यास ( जिला एवं सत्र )ने बताया है की आज दो संजीव झांकियों का आयोजन किया गया। कथा में संगीत श्याम देरासरी और फलोदी से चेतन जी अपनी मधुर आवाज से भजनों की प्रस्तुति दे रहे हैं। झांकी में राधिका पुरोहित, सिद्धिका, रजनी, मीनाक्षी,मीकू कृतिका, एकता ने पात्रों का रूप धर अपनी प्रस्तुति दी
कथा का आयोजन दिनांक 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगा देखे वीडियो👇👇