बीकानेर
धोबी समाज का महाकुंभ जयपुर मे,इनसे करे सम्पर्क

धोबी समाज का महाकुंभ 16 अगस्त को जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित किया जा रहा है,पूरे देश से समाज के लोग जयपुर पहुँच रहे है। महाकुंभ के आयोजको ने सभी से अपील कि है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे समाज के लोग जयपुर पहुँच कर सभा को सफल बनावे।
बीकानेर से कार्यकर्ता महेश सांखला ने बताया कि बीकानेर से भारी संख्या मे समाज के लोग इस अधिवेशन मे शामिल होंगे।उन्होंने समाज से अपील की है इस जिस किसी को जाना है वो इन नबरों पर कॉल कर सकता है। 8890164872