google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

धोबी समाज ने मनाया संत बाबा गॉड्गे जी महाराज का 148 जयंती समारोह

धोबी समाज धर्मशाला रानी बाजार बीकानेर में बासिटा धोबी (रजक) समाज सेवा संस्था बीकानेर के तत्वाधान में आज धोबी समाज के संत बाबा गॉड्गे जी महाराज का 148 जयंती समारोह मनाया गया । इस अवसर पर उपस्थित समाज बंधुओ ने गाडगे जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया इस अवसर पर कैलाश खरखोदिया ने संत गाडगे बाबा की शिक्षाओं की जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि संत गाडगे बाबा शिक्षा के पुरजोर समर्थक थे वे कहते थे कि आप आधी रोटी भले खा ले पर अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें । उनकी शिक्षा पर व्यय जरूर करें। स्वच्छता के वे जनक थे स्वच्छता अभियान उनके समय से शुरू किया जा चुका था और बाबा भीमराव अंबेडकर जी व मदर टेरेसा भी उनकी शिक्षाओं और उनके स्वच्छता अभियान के कार्यों से अभिभूत थे। भीमराव अंबेडकर उन्हें अपना गुरु मानते थे ।मदर टेरेसा स्वयं उनसे मिलने जाती थी तो ऐसे थे संत गाडगे बाबा l

इस अवसर पर श्री गोपाल बानिया अध्यक्ष बीकानेर धोबी समाज ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा उनकी जो शिक्षाएं हैं उन्हें सभी समाज बंधुओ को ग्रहण करनी चाहिए और आने वाली युवा पीढ़ी का विकास करना चाहिए ।श्री ओम प्रकाश पंवार ने बताया कि अधिक से अधिक महिलाओं को भी समाज के साथ जुड़कर माला महिला उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए । सचिव रघुवीर भाटी ने कहा कि संत गाडगे बाबा जी के जो आदर्श है उनके आदर्शों पर समाज को चलना चाहिए । इस अवसर पर समाज के श्री मदनलाल खरखोदिया बताया कि महाराष्ट्र में गाडगे बाबा के नाम से अनेक शिक्षण संस्थाएं एवं यूनिवर्सिटी है । इस अवसर पर श्री संजय खरखोदिया, भवानी शंकर देवड़ा, भंवर लाल जी बनिया ,ठाकुर मनोज खरखोदिया अक्षय खरखोदिया त्रिलोक राठौर ,श्री बाबूलाल सांखला श्री हनुमान प्रसाद गब्बर ,श्री शिव पंवार ,श्री बंशी हल्दूनिया, बजरंग हलदुनिया, रतनलाल भाटी आदि अनेक कार्यकारिणी के सदस्य और समाजबंधु उपस्थित थे ।

Back to top button