नंदीग्राम के गोकुलनगर में लगी भीषण आग में कई घर जलकर हुए खाक

नंदीग्राम : नंदीग्राम के गोकुलनगर अधिकारी मोहल्ले में लगी भीषण आग में कई घर जलकर खाक हो गये। हालांकि आग लगने की घटना में किसी के मारे जाने की जानकारी नहीं मिली है लेकिन घरों के अंदर का सारा सामान जल कर राख हो गया। सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नंदीग्राम थाना इलाके के गोकुलनगर के अधिकारी पाड़ा के एक घर में भयवाह आग लग गयी। बताया जाता है कि पास पड़ोस के लोग आग पर काबू पाते उससे पहले आग ने जोर पकड़ लिया और आसपास के घरों को अपने आगोश में ले लिया। बताया जाता है कि उसी दौरान जलते हुये घर के गैस सिलेंडर में आग लग गयी और वह फट गया जिससे आग और तेजी से फैल गयी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। यद्यपि इस बात की सटीक जानकारी नहीं मिली है कि आग कैसे लगी केवल अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः ग्वाल घर से ही आग लगी और फैल गयी।