google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ता

नतून बाजार जगन्नाथ मंदिर खेली गयी रंगारंग फूलों की होली

कोलकाता खबर:-कोलकाता। उत्तर कोलकाता के नूतन बाजार स्थित श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर ट्रस्ट, नूतन बाजार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी फाग महोत्सव के पावन अवसर पर फूलों की होली का अनुपम आयोजन मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सुमधुर कीर्तन एवं भजनों की प्रस्तुति के साथ भक्ति भाव से भगवान जगन्नाथ के सान्निध्य में फूलों की होली के रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित भक्तों ने जम कर होली का आनंद लिया।

कार्यक्रम में उपरस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के संयोजक मनोज सिंह पराशर ने कहा कि होली खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के लगभग 200 किलो फूलों की व्यवस्था की गयी थी।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि, पं.लभ्मीकांत तिवारी, जगमोहन बागला, जे.पी. सिंह, पार्षद रीता चौधरी, पार्षद राजेश सिन्हा, पार्षद विजय ओझा, पार्षद सतेंद्र सिंह, महावीर बजाज, विक्की सिकरिया, अभ्युदय दुग्गर, झलक राठी,विनीत रुइया, सुशील चौधरी, एसिस्टेड कमिश्नर जयसूर्या मुखर्जी, पोस्ता थाना सह प्रभारी दलपति मिद्या,जोराबागान थाना के सह प्रभारी अर्णव राय चौधरी, गिरीश पार्क थाना प्रभारी हिरेक दलपति,
पिप्र फाउंडेशन से राजकुमार व्यास,पवन फतेहपुरिया, अशोक ओझा व अन्य लोग उपस्थित थे।


कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों में मंटू सोनी, नयना गुप्ता, अमित जायसवाल, इंद्रजीत ठाकुर, राजू बनारसी ने अपनी भजनों की अमृत वर्षा की। भजनों का संचालन महेश खत्री एवं सचिदानंद पारीख ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद रावत ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्नेह कुमार,विश्वनाथ फलदार, संजय सोनकर, सुमीत गुप्ता, दिलिप सोनकर, देवेंद्र गुप्ता,सचिन सोनकर, तारक डे, सुरेश केशरी, लक्ष्मण सोनकर, तपन राय, विनोद सोनकर समेत अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Back to top button