google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

नयाशहर थाना क्षेत्र में तीन युवको को जुआ सट्टा के आरोप में किया गिरफ्तार,19 हजार जब्त

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 6 अप्रेल, बीकानेर में जुआ सट्टा परवान पर है आईपीएल में करोड़ो का सट्टा बीकानेर में हो रहा है ।कई बड़े सटोरिये रसूखदार लोगो की पनाह से बच रहे है,आम आदमी को जिसकी जानकारी है की फला व्यक्ति का काम ही जुआ सट्टा है लेकिन पुलिस की नजरों से अभी भी कोसो दूर है वो, शायद पुलिस प्रसासन या तो अनभिज्ञ है या कोई और कारण हो सकता है। जो छोटे मोटे सटोरियों होते है पुलिस उन को पकड़कर खाना पूर्ति कर देती है । नया शहर थाना क्षेत्र में नयाशहर व डीएसटी टीम की संयुक्त प्रभावी कार्यवाही में सट्टा पर्ची पर रूपयों का दावं लगाकर जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से 19 हजार रूपये जुआ सट्टा राशि जब्त की। मिली जानकारी के अनुसार
तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है गिरफ्तार आरोपीगण . जितेन्द्र शर्मा , नरपत सिंह राठौड़ ,, महेश कुमार सेवग को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों भी छोटे मोटे सटोरियों की धरपकड़ पुलिस टीम द्वारा की गयी थी। लेकिन शहर में कई ऐसे नामी बुकी है जो आज करोड़ो की संपत्ति बना चुके है और बड़े बड़े आलीशान करोड़ो के घर भी बनाये है । उनका नाम मात्र का ही कोई व्यापार होगा जिनकी आड़ में ये काला कारोबार करते है लेकिन……….

Back to top button