
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, सूने घर में सेंधमारी कर लाखों का माल पार कर ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की है। इस सम्बंध में 24 अक्टूबर को तरूण हर्ष ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि बीती रात को अज्ञात चोरों ने उसके ताऊ के घर में सेंधमारी कर प्रवेश किया। जिसके बाद आरेापित ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसके बाद धनराज भाट,महावीर उर्फ मेघराज,अरूण को दस्तयाब किया। जिनसे पुछताछ करने पर वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पुलिस ने चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है। पुलिस कार्रवाई में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी,रामफल,केशराराम,केशराराम, नरेश कुमार,प्रहलाद,कृष्ण शामिल रहें।