राजस्थान
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर बच्चों के साथ बांटी खुशियां

THE BIKANER NEWS. जोधपुर नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर झोपड़पट्टी एवं कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों को बिस्कुट चॉकलेट देकर जश्न मनाया l समाज सेविका ज्योति तनवानी ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि देश के विकास की बागडोर तीसरी बार पीएम मोदी के हाथों में है और निश्चित रूप से निरन्तर देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहेगा।इस कार्यक्रम में लीला गिधवानी सौरव गिधवानी करिश्मा गिधवानी रजनी पारवानी गौरव गिधवानी देव तनवानी दीप्ती कल्पना तनवानी उपस्थिति रहे