google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

नर्भदेश्वर महादेवमंदिर में महादेव का श्रृंगार

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर :-धर्म नगरी बीकानेर में सावन के पावन माह में हर शिवालय में शिव पूजन अभिषेक के आयोजन चलते रहते है।

 

इस कड़ी में हर  साल की भाँति इस साल भी नर्भदेश्वर महादेव मंदिर में श्रंगार किया गया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पवन व्यास ने बताया कि नाल गाँव स्थित नर्भदेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को विशेष अभिषेक एवं हरयाली अमावश्य को श्रंगार किया गया।दिन भर मंदिर परिसर में भक्तो की भीड़ लगी रही।

Back to top button