नवी कक्षा की छात्रा घर से लापता,परिजनों ने करवाया बहला फुसला कर ले जाने का मामला दर्ज
Jul 30, 2022, 13:05 IST
THE BIKANER NEWS.बीकानेर। अपने ननिहाल आई हुई कक्षा 9 की छात्रा को बहलाफुसला भगा ले जाने का अंदेशा जताते हुए उसके नाना ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट में बताया कि कक्षा नौ में पढऩे वाली उसकी दोहिती ननिहाल आई हुई थी। आरोप है कि 29 जुलाई को सवेरे तकरीबन नौ बजे अपने ननिहाल बरजांगसर से गायब हो गई। अज्ञात पर शक जाहिर करते हुए उस पर बहलाफुसला दोहिती को भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।