breaking news
नही थम रही मोटरसाइकिल चोरी कि घटनाएं,आज फिर नयाशहर थाना क्षेत्र से बाइक पार

शहर में मोटसाइकिल चोरो का गिरोह शहर में पूरी तरह से सक्रिय है जहाँ रोज शहर के अलग-अलग थाना इलाकों से यह गिरोह मोटरसाइकिलो को चुरा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है जिससे कि इन चोरो के हौंसले ओर बुलंद हो रहे है जहां कल जयपुर रोड से चोर बाइक चुराकर ले गए। उसी तरह आज नयाशहर थाना इलाके के अंत्योदय नगर से भी चोर घर के आगे खड़ी बाइक को चुरा ले गए पीड़ित भगवाना राम सुथार ने दैनिक खबरां को बताया कि उसकी बाइक हीरो स्प्लेंडर जिसका नम्बर RJ07-SJ-8117 जो कि उसके घर के आगे खड़ी थी जब वह दोपहर को 3.45 पर घर से बहार निकला तो उसने देखा कि घर के आगे बाइक नही है आसपास देखा तो बाइक का कोई पता नही लगा।