google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देशबीकानेरमनोरंजनशिक्षा

नालंदा स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति एवं ज्ञानवर्द्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की करुणा क्लब इकाई द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस हषोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी द्वारा ध्वज फहराया गया एवं मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को संबोधित करते हुए मालचंद तिवाड़ी द्वारा गणतंत्र दिवस की महत्ता को समझाते हुए संविधान निर्माताओं ने किस प्रकार से हमारे देश के संविधान का निर्माण किया उसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होने देश के महान् शहीदों एवं विभिन्न स्वतंत्र सेनानियों के योगदान का भी जिक्र किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार एवं राजस्थानी भाषा मान्यता के प्रबल समर्थक कमल रंगा ने उन्होने संविधान निर्माण से जुडे हुए कई प्रेरक प्रसंगों को बताते हुए आज के समय में हमारे गणतंत्र में संविधान की क्या महत्ता है उसका महत्व प्रतिपादित किया। शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बताया कि आज के इस गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में शाला की छात्र/छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के देशभक्ति एवं ज्ञानवर्द्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, सभी कार्यक्रम बहुत ही शानदार थे और इन कार्यक्रमों से सभी बच्चों एवं आगन्तुकों का मन मोह लिया।

करुणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को पहचानों और चित्र बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। करुणा क्लब सहप्रभारी आशीष रंगा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस सत्र में अभी तक शाला के एक भी अवकाश न लेने वाले विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों, एवं अन्य सहशैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


गणतंत्र दिवस के सास्कृति कार्यक्रम के सफल आयोजन का दायित्व शाला की हेमलता व्यास, दुर्गा रंगा, प्रीति राजपूत एवं अरुणा मारू के पास था। कार्यक्रम के अंत सभी का आभार अशोक शर्मा ने ज्ञापित किया।

Back to top button