
राजस्थान खबर:-राजस्थान से नेपाल घूमने आए तीर्थयात्रियों की बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में 4 महिलाओं समेत 6 लोग राजस्थान के गंगापुर के रहने वाले थे।
यह हादसा बुधवार देर रात 1 बजे नेपाल के मधेश प्रांत के बारा जिला के चुरियामाई इलाके में हुआ। काठमांडू से पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन कर वापस जाते समय जनकपुर के पास अनियंत्रित होकर बस सड़क के करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई थी। दुर्घटनास्थल पर पहुंचे नेपाल पुलिस के DSP टेक बहादुर कार्की ने कहा कि सभी शवों की शिनाख्त कर ली गई है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची नेपाल पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक गंभीर घायल हुए यात्रियों को भरतपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है, जबकि सामान्य घायलों का पास के ही विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास को इस दुर्घटना की जानकारी देकर शवों को राजस्थान भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर कई लोगों की मौत हो गई। बस के पास पड़े शव।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में वैजयंती देवी (67) पत्नी सुरेश चंद चतुर्वेदी, बहादुर सिंह(67), उसकी पत्नी मीरा देवी(65), सत्यवती(60), राजेंद्र कुमार (70)और उसकी पत्नी श्रीकांता चतुर्वेदी (65) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा सुरेश चंद्र चतुर्वेदी, रामकुमार चतुर्वेदी, श्याम लाल माली, चौथी देवी, तारा देवी, अनिल चतुर्वेदी, माया देवी, घनश्याम चतुर्वेदी, राम प्रसाद सैनी, गर्मता देवी और 9 साल की मासूम घायल हो गई।
नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर के बाहर गंगापुर सिटी निवासी राजेंद्र कुमार। बाद में हुए हादसे में राजेंद्र कुमार सहित 6 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गंगापुर के पास महू कला से तीर्थ यात्रा के लिए करीब 25 लोगों का दल 20 अगस्त को ट्रेन से रवाना हुआ था। दल के सभी सदस्य दिल्ली पहुंचने के बाद हवाई मार्ग से नेपाल के काठमांडू पहुंचे थे। इसके बाद सभी बस से नेपाल में पशुपतिनाथ सहित अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। नेपाल के काठमांडू से जनकपुर जाते समय श्रद्धालुओं से भरी बस मधेश प्रांत के बारा जिले में चुरियामई के पास पलटकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई।
हादसे के बाद हॉस्पिटल में भर्ती घायल। बस में अधिकांश लोग राजस्थान के थे।
ड्राइवर और 2 क्लीनर को लिया हिरासत में
बस के ड्राइवर और दो क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है। दुर्घटना में घायल यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।