पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आज रैली का हुआ आयोजन

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आज सवेरे वृद्धजन भ्रमण पथ पर एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और लोगों में भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत के लिए जागरूकता संदेश दिया इस अवसर पर योग चौकी पर मंडल प्रमुख श्री अभिनंदन कुमार सोगानी ने उपस्थित सज्जनों को संबोधित किया इस अवसर पर योग प्रशिक्षक विनोद जोशी ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किए गए इस नेक कार्य का सराहना करी तत्पश्चात उपमंडल प्रमुख रवि स्वामी जी सभी को भ्रष्टाचार मुक्त भारत करने की शपथ दिलवाई इस अवसर पर मंडल कार्यालय से श्री दिग्विजय सिंह आर एस सुथार शाखा जस्सूसर गेट से चंद्रकांत व्यास शाखा देशनोक से योगेंद्र व्यास मंडल कार्यालय से वासुदेव खत्री परीक्षित भार्गव शाखा कोठारी मेडिकल से चेतराम मंडल कार्यालय के मार्केटिंग मोहम्मद आदिल लव बंसल जी रमेश खत्री शाखा समता नगर से रवि सैनी जी मंडल कार्यालय से ही अमित धवन रानी बाजार शाखा से विपिन उसके अलावा कर्मचारियों के नेता आनंद जानी ने भी हिस्सा लिया तत्पश्चात सभी लोगों ने रैली में भाग लेकर शपथ ग्रहण करी ओर शाखा के इ एम कार्यालय के कनक जैन ने सभी का धन्यवाद दिया इस सप्ताह के तहत विभिन्न स्कूल में भ्रष्टाचार मुक्त भारत के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जायेंगे।
