breaking newsजुर्मबीकानेर
पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या,पुलिस पहुंची मौके पर

THE BIKANER NEWS बीकानेर l बीकानेर में खौफनाक खबर सामने आ रही है l जानकारी के अनुसार महाजन थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी को मारकर खुद ने आत्महत्या कर ली l मिली जाकारी के अनुसार महाजन थाना क्षेत्र में रामसरा गाँव में डूंगर राम ने अपनी पत्नी अंजू को मारकार खुद ने कुण्ड में कूदकर आत्महत्या कर ली l सुचना मिलने पर महाजन थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई है lइस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है l