पीबीएम अस्पताल से इस वक्त की बड़ी खबर,बड़ी संख्या में जमा कर्मचारी कर रहे है विरोध
Jan 13, 2025, 23:38 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर संभाग के सब से बड़े अस्पताल पीबीएम से इस वक्त की बड़ी खबर,पीबीएम अधीक्षक के ऑफिस के बाहर जमा सैकड़ो की तादाद में कर्मचारी, काफी समय से पीबीएम में दे रहे थे अपनी सेवाएं। 31 यूटीबी कर्मचारियों की आज शाम को अचानक से सेवा समाप्त कर दी । मामले ने पकड़ा तूल हो रहा है विरोध,पीके सैनी का पुतला फूंक कर लगा रहे है मुर्दाबाद के नारे।