
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। एक ओर जहां पूरे देश में श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अनेक आयोजन हो रहे है। वहीं बीकानेर भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी मंदिरों में दीपमाला हुई है तो कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई है। इधर श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से पीबीएम स्थित रैन बसेरे में कैंसर पीड़ितों व उनके परिजनों के साथ रामोत्सव मनाया। जिसके तहत हनुमान चालीसा का पाठ,राम स्तुति और महाआरती की गई। वहीं गायक नवदीप बीकानेरी ने प्रभु राम के भजनों की प्रस्तुति से माहौल राममय कर दिया। इस दौरान जिला कोषाधिकारी धीरज जोशी व सीओ सदर शालिनी बजाज ने राम दरबार के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर महाआरती की। इस मौके पर श्यामसुंदर सोनी,रमेश व्यास सहित अनेक जने मौजूद रहे। बाद में रैन बसेरे में आवास करने वालों को भोजन करवाया गया।